संस्थान में राजभाषा हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने की दिशा में मलेरिया पत्रिका (तिमाही) का प्रकाशन वर्ष 1993 से किया जा रहा है। पत्रिका के प्रकाशन का उद्देश्य राजभाषा अधिनियम के अनुपालन के साथ-साथ जन-सामान्य में मलेरिया के प्रति जाग्रति पैदा करना और वैज्ञानिकों के लेख एवं अनुसंधान को सरल एवं सहज हिन्दी में प्रकाशित करना है।